संजीव कौशिक, Rohtak News:
सरकार अगर 22 तारीख को पहरावर में मनाई जा रही परशुराम जयंती पर गौड़ कॉलेज के नाम जमीन के कागज लाएगी तो ऐलान ए जश्न होगा। अगर सरकार ये नहीं करेगी तो पहरावर गांव से ऐलान-ए-जंग की शुरूआत होगी। ये बात नवीन जयहिंद ने पहरावर में होने वाली परशुराम जयंती को लेकर गांव ककराना में न्योता देते हुए कही।
नवीन जयहिंद ने ग्रामीणों से कहा कि ये धर्मयुद्ध की शुरुआत है। जिस प्रकार अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है, उसी तर्ज पर रोहतक में भगवान परशुराम का मंदिर बनेगा। उन्होंने कहा कि 22 मई को रोहतक में उसी जमीन पर परशुराम जयंती मनाई जाएगी। उस जमीन पर स्कूल, कॉलेज और अस्पताल बनाए जाएंगे, जिसमें सभी बिरादरी के बच्चे पढ़ेंगे व सबका इलाज होगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ब्राह्मणों की जमीन पूरे सम्मान के साथ उनके हवाले करें। अगर ऐसा नही करते हैं तो ब्राह्मण समाज अपने आप उस जमीन पर कब्जा लेगा। सरकार के कुछ नुमाइंदे जनता के अंदर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं कि पहरावर की जमीन गौड़ संस्था को देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
ये सभी बातें कार्यक्रम को फ्लॉप करने के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार की नीयत वास्तव में ठीक है तो 22 तारीख को जमीन वापसी का पत्र लेकर जयंती में सरकार के नुमाइंदे पहुंचे। सर्व समाज की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा।
असंध से कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना Chandigarh News…
20 जनवरी से शुरू होगा पहला बैच (आज समाज) चंडीगढ़: विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से…
शनिवार सुबह 3 बजे पटियाला के पास घनी धुंध के कारण पलटी कार Fatehabad News…
19th Nani A Palkhivala Memorial Lecture, (आज समाज), मुंबई: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar)…
- समय पर चिकित्सक की सलाह न लेने से कम उम्र में मृत्यु दर बढ़ती…
सैफ ने बच्चों-महिलाओं को बचाने की कोशिश की इस कारण हमलावर छोटे बेटे तक नहीं…