अखिल भारतीय जन अधिकार मंच ने चलाया पौधारोपण अभियान

0
316
All India Jan Adhikar Manch launched a plantation campaign
All India Jan Adhikar Manch launched a plantation campaign

आज समाज डिजिटल, Rohtak News:
अखिल भारतीय जन अधिकार मंच की ओर से आज प्रधान सूरज रसवंत के नेतृत्व में स्थानीय पुरानी आईटीआई मैदान स्थित पार्क में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सूरज रसवंत ने कहा कि दुनिया में प्रदूषण की मात्रा दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।

वाहनों की वजह से बढ़ रहा प्रदूषण

पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिससे लगातार प्रदूषण फैल रहा है। यह हानिकारक प्रदूषण मानव सहित समस्त जीवधारियों पर खतरे के रूप में मंडरा रहा है। प्रदूषण को रोकने का एकमात्र रास्ता सिर्फ पौधारोपण करके ही है। इसलिए हर व्यक्ति को चाहिए कि वो इंसानियत के नाते एक पौधा जरूर लगाये। जिससे पृथ्वी पर हरियाली तथा पर्यावरण स्वच्छ हो सके।

पार्षद राजेश सैनी ने कहा कि पौधों से ही पृथ्वी पर जीवन मौजूद है। बारिश का मौसम पौधारोपण के लिए बिल्कुल उपर्युक्त है। इस मौसम में लगाये गए पौधों को पानी की कमी नहीं होती। इसलिए सभी को चाहिए कि वे अधिक से अधिक पौधारोपण करें। इस अवसर पर सभी सदस्यों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने की शपथ दिलवाई गई। ज्ञातव्य रहे कि मंच द्वारा अब तक 10,000 से अधिक पौधे लगाये जा चुके हैं।

ये लोग कर रहे सहयोग

पौधारोपण अभियान में पार्षद राजेश सैनी, मुकेश शर्मा, अजय जोशी, नितिन सहगल, वीना सिक्का, गुलशन चावला, ईश्वर, राजू दुरेजा, राजू नारंग, नरेन्द्र मलिक, राजीव कुमार सिंह, निक्का, राजकुमार वर्मा, मुनिराम, अशोक मुंजाल, राजकुमार, अमित आहूजा, कर्मबीर मलिक, गोगी अहलावत, लखपत, राजेन्द्र सहरावत, रमन शर्मा, देवता दीन दुबे, मनोज वर्मा, प्रिंस रसवंत, किशन बख्शी, गगन वधवा आदि ने सहयोग दिया।