संजीव कौशिक, Rohtak News:
इनेलो छात्र संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी की अगुवाई में एमडीयू के गेट नं. 2 पर एकत्रित होकर समस्त कार्यकर्ता और युवा साथियों ने सरकार की ओर से अग्निपथ योजना की प्रतिलिप जलाकर विरोध जताया। इसके अलावा गुलाब सिंह तहसीलदार साहब के माध्यम से सरकार को युवाओं की मांगों के बारे ज्ञापन सौंपा।
पहले आयु में छूट का था वादा, अब कुछ और
प्रदेश अध्यख अरविन्द गोस्वामी ने कहा कि सरकार की ओर से जारी की गई योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ और उनके रोजगार के नाम पर सिर्फ छलावा है। चुनाव के समय में सरकार ने एक तरफ को ठेकेदारी प्रथा को बंद करने का वादा जनता से किया था और साथ ही कोरोना काल में रक्षा मंत्री ने भी फौज की भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने बारे में और रिक्त पदों पर नई भर्तियों के लिए विज्ञापन के साथ-साथ आयु में छूट देने का वादा किया था और आज अग्निपथ योजना शुरू कर युवाओं के साथ धोखा करने का काम किया है।
अब युवा खुद को ठगा कर रहे महसूस
प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गोस्वामी ने बताया कि देश भर के तमाम युवा सड़क पर संघर्ष कर रहे है और आर्मी की भर्ती में अग्निपथ योजना से खुद से ठगा हुआ महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन में आई.एस.ओ. छात्र संगठन सदैव युवाओं के साथ खड़ी है। गोस्वामी ने सभी युवा साथियों से अपील करते हुए कहा कि अपना प्रदर्शन और विरोध शांति पूर्ण तरीके से करे और अपनी आवाज को बुलन्द करे।
देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना गलत
देश-प्रदेश की सम्पति को नुकसान पहुंचाकर किसी का कोई फायदा नहीं होगा बल्कि यह हमारा ही नुकसान होगा क्योंकि यह सम्पति हमारे टैक्स के पैसे से सरकार द्वारा जुटाई गई। अत: सरकार से मांग कि युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस योजना को वापिस लेकर पुन: सुचारू रूप से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का काम करें।
प्रदेश प्रधान महासचिव दिनेश सहरावत ने बताया कि प्रदेश सरकार की कौशल निगम और केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना एक तर्कहीन योजना है बेरोजगारी के इस आलम में ऐसी योजनाएँ युवाओं पर जख्मों पर नमक छिड़कते जैसा है। यही कारण है युवा आज सड़कों पर है। सरकार इस पर तुरन्त युवाओं के भावनाओं अनुरूप इस योजना को वापस ले और युवाओं को नए भविष्य के मौके प्रदान करे।
विरोध में ये लोग रहे मौजूद
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से एम.डी.यू. अध्यक्ष सुनील कादयान, प्रदेश प्रवक्ता मोहित सैनी, जाट कॉलेज अध्यक्ष अंकित अहलावत, जोगेन्द्र जाटयान, दीपक सेहलंगा, मंजीत मलिक, संजीव सहरावत, सुमित वशिष्ट, राहुल जागलान, कुणाल कौशिक, पवन ओहलयाण, रवि शर्मा, एस आर एस प्रधान विकास, जग्गा बाक्सर, अंकित डागर, निखिल, साहिल सहरावत, प्रवीनण डागर, सुनील, अंकुश, अंकित शर्मा, राहुल जुन, मोहित अहलावत, अरूण धनखड़, अकक्षित, ओम, विक्की व अन्य बहुत से युवा साथी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत