संजीव कौशिक, Rohtak News:
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के प्रबंधन विज्ञान और वाणिज्य संकाय के विभिन्न रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इन पाठ्यक्रमों में बेहतरीन रोजगार और उद्यमिता के अवसर हैं। आज इस संबंध में मीडिया इंटरेक्शन कार्यक्रम का आयोजन एमडीयू के आईएचटीएम में किया गया।
एमडीयू में लाइव इन हाउस ट्रेनिंग जल्द
एमडीयू के डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रबंधन विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय के वाणिज्य (कामर्स) विभाग, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट स्टडीज एण्ड रिसर्च (इमसॉर) तथा इंस्टीट्यूट आॅफ होटल एण्ड टूरिज्म मैनजमेंट (आईएचटीएम) की काफी ख्याति है। इन विभागों के पाठ्यक्रमों में रोजगारक की बेहतरीन संभावनाएं हैं। पाठ्यक्रमों में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, एक्सपीरेंसियल लर्निंग तथा एन्त्रोप्रोनियरशिप का स्कोप है, ऐसा उनका कहना था। प्रो. नवरतन शर्मा ने कहा कि भविष्य में हैरिटेज विलेज की स्थापना उपरांत इन सभी संस्थानों/विभागों के विद्यार्थियों को लाइव इन हाउस ट्रेनिंग का विशेष अवसर प्राप्त होगा।
120 सीटों पर एडमिशन प्रवेश परीक्षा से
इमसॉर के निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा ने इमसॉर में उपलब्ध पंचवर्षीय समेकित एमबीए पाठ्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस पाठ्यक्रम में 120 सीटें उपलब्ध हैं। प्रवेश परीक्षा के जरिए इस पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है। वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजपाल ने कहा कि वाणिज्य विभाग में एम.कॉम आनर्स पंचवर्षीय पाठ्यक्रम उपलब्ध है, जिसमें कि 60 सीटें हैं। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश इंट्रेंस टेस्ट के जरिए होता है।
आईएचटीएम निदेशक डा. संदीप मलिक ने बताया कि आईएचटीएम में तीन पाठ्यक्रम-पंचवर्षीय मास्टर ऑफ होटल मैनजमेंट एण्ड कैटरिंग टेक्नोलोजी, चार वर्षीय बैचलर आॅफ होटल मैनजमेंट एण्ड कैटरिंग टेक्नोलोजी तथा चार वर्षीय वर्षीय बैचलर आॅफ टूरिज्म एण्ड ट्रैवल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत