(Rohtak News) रोहतक। भिवानी रोड स्थित श्री बालाजी धाम गाँव डोभ के संस्थापक प्रधान पुरुषोत्तम दास बंसल ने जानकारी देते हुये। बताया कि प्रत्येक रविवार को शनि देव मित्र मण्डल तेज कॉलोनी रोहतक एवं भक्तजनों द्वारा श्री दुर्गा भवन मंदिर भिवानी स्टैंड से सुबह 10 बजे विशाल पैदल ध्वजा यात्रा श्री बालाजी धाम डोभ के लिये चलती हैं। धाम पर संकीर्तन, स्वास्थ्य जाँच शिविर व राजमा चावल भंडारे का आयोजन किया जाता है।

श्री दुर्गा भवन मंदिर से प्रधान ने ज्योत प्रचण्ड कर के यात्रा कि शुरुआत की सभी हाथ में ध्वजा लिये जय श्री राम के जयकारे लगते हुये श्री बालाजी धाम डोभ पहुँचे रास्ते में भक्तों के लिये दो जगह जलपान और नास्ते का प्रबंध किया जाता हैं। राजन आइसक्रीम द्वारा रास्ते में भक्तों को आइसक्रीम खिलाई गई मंदिर में राजमा चावल भंडारा लगाया गया। मन्दिर से भक्तों की वापसी के लिये नि:शुल्क ऑटो उपलब्ध करवाई जाती हैं साथ ही प्रत्येक रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया जाता है। जिसमे सभी प्रकार कि दवाईयां और चश्मे निशुल्क दिये जाते है।

श्री बालाजी का सुन्दर संकीर्तन हुआ जिसमे सुनील शर्मा डोभ,शंकर बनियानी,अमित कौशिक ने सुन्दर सुन्दर भजनों का गुणगान किया साथ ही रिंकू महादेव द्वारा सुन्दर सुन्दर झाकियों प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से नवीन तनेजा, रमेश गुप्ता,विनोद गुप्ता,सुरेश गर्ग, अमित सिंगल आप,हर्षित कोचर,जतिन ठकराल, रवि चिटकारा,राजेश गोयल,पंडित नरेश कौशिक एवं अन्य भक्तजन उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें : Rohtak News : एक पेड़ मां के नाम विषय पर ड्राइंग और लेखन प्रतियोगिता का आयोजन