700 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, 250 लोगों से पूछताछ, अब नए सिरे से जांच शुरू

0
359
700 CCTV Cameras Scanned
700 CCTV Cameras Scanned
  • आठ अप्रैल को सेक्टर-1 की मार्केट में दिनदहाड़े हुई थी 2.62 करोड़ की लूट
  • 114 दिन बीतने के बाद भी नहीं लगा सुराग दोबारा शुरू की गई जांच

संजीव कौशिक, Rohtak News:
हत्या, लूट और डकैती समेत पुलिस तमाम वारदात देर-सबेर खोल ही देती है, लेकिन 2.62 करोड़ की लूट ऐसी है कि जो पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। वारदात के 114 दिन बीतने के बाद भी अभी तक आरोपियों का कोई अता-पता नहीं है। यह स्थिति तब है जब बाकायदा एसआइटी तक बनी हुई है।

आरोपित सीसीटीवी में कैद

आरोपित सीसीटीवी में भी कैद है और उन पर पांच लाख रुपये का इनाम भी है, लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात। पुलिस अभी तक 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाल चुकी है और 250 से अधिक लोगों से पूछताछ भी की जा चुकी है। फिर भी जांच जहां से शुरू हुई थी उससे आगे नहीं बढ़ रही।

छानबीन का रिव्यु किया

इतने दिन बाद भी सफलता नहीं मिलने पर अब एसआइटी ने दोबारा नए सिरे से जांच शुरू की है। जांच में शुरूआत से लेकर अब तक हुई छानबीन का रिव्यु किया जाएगा। जिसमें देखा जाएगा कि आखिर किस बिदु पर चूक है जहां ध्यान नहीं दिया गया। हालांकि अधिकारी दावा कर रहे हैं कि गहनता से जांच जारी है।