30वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 4 अगस्त से

0
321
30th District Level Badminton Competition from August 4

संजीव कौशिक, Rohtak News:         
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (डीबीए), रोहतक के तत्वावधान में 30वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरूआत 4 अगस्त से होगी।

प्रतियोगिता कब और कहा होगी 

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता लाढ़ौत रोड पर स्थित नवयुग शिक्षा निकेतन स्कूल में सुबह दस बजे से शुरू होगी।

मुख्य अतिथि होंगे 

उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी व वैश्य एजुकेशन सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष नवीन जैन शिरकत करेंगे। बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष तथा हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

250 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे

यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 और सीनियर ओपन आयु वर्ग के लगभग 250 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 7 अगस्त को होगा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में चयनित होने वाले खिलाड़ी आगामी प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिला रोहतक का प्रतिनिधित्व करेंगे।