संजीव कौशिक, Rohtak News:
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (डीबीए), रोहतक के तत्वावधान में 30वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरूआत 4 अगस्त से होगी।
प्रतियोगिता कब और कहा होगी
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता लाढ़ौत रोड पर स्थित नवयुग शिक्षा निकेतन स्कूल में सुबह दस बजे से शुरू होगी।
मुख्य अतिथि होंगे
उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी व वैश्य एजुकेशन सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष नवीन जैन शिरकत करेंगे। बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष तथा हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
250 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे
यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 और सीनियर ओपन आयु वर्ग के लगभग 250 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 7 अगस्त को होगा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में चयनित होने वाले खिलाड़ी आगामी प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिला रोहतक का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत