- अंडर-17 व अंडर-15 गर्ल्स सिंगल का खिताब गरिमा कुंडू के नाम।
- अंडर-19 गर्ल्स सिंगल की विजेता बनी कनिका
- विमैन सिंगल्स के फाइनल में होगी उन्नति हुड्डा और कनिका की भिड़ंत।
- चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन।
संजीव कौशिक, Rohtak News: जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बैडमिंटन कोर्ट में जमकर पसीना बहाया।
चार दिवसीय प्रतियोगिता के मुकाबले जारी रहे
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि नवयुग बैडमिंटन एकेडमी में आयोजित इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबले जारी रहे। शनिवार को मैन्स सिंगल व डबल्स तथा वीमेन्स सिंगल के अलावा अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 (बॉयज व गर्ल्स) के सिंगल्स, डबल्स और मिक्सड डबल्स के मुकाबले हुए।
चार दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान मौजूद रहे
पंवार ने बताया कि इस चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 7 अगस्त को होगा। खिलाड़ियों के उत्साह वर्द्धन के लिए आज के बैडमिंटन मुकाबलों के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से एईओ अनिल हुड्डा, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव उमेद शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र मलिक, टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रितेश दलाल, नीरज मलिक, गिरीश सैनी, जिला बैडमिंटन कोच प्रवेश व नवयुग बैडमिंटन एकेडमी के संचालक सुरेश देसवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
आज के परिणाम
- अंडर-19 गर्ल्स सिंगल के फाइनल मुकाबले में कनिका ने गरिमा को 21-14, 21-18 से हराकर जीत प्राप्त की।
-
अंडर-17 गर्ल्स सिंगल के फाइनल मुकाबले में गरिमा कुंडू ने दिव्यांशी को 21-12, 21-13 से पछाड़ करखिताब अपने नाम किया।
-
अंडर-15 गर्ल्स सिंगल के फाइनल मुकाबले में गरिमा कुंडू ने सीरत को 21-11, 21-16 से हरा कर फाइनल मेंजीत हासिल की।
-
अंडर-15 बॉयज सिंगल्स का सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर पार्थ और वेदांत फाइनल में एक दूसरे को टक्कर देंगे।
-
अंडर-17 बॉयज सिंगल मुकाबले में अंकित ने हर्षित को परास्त कर फाइनल में जगह बना ली।
-
अंडर-19 बॉयज सिंगल मुकाबले में रिदम ने हर्ष को हरा कर फाइनल में जगह बनाई।
-
अंडर-15 गर्ल्स डबल्स का सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर गरिमा व गीत और भूमिका व शाईना की जोड़ी की फाइनल में भिड़ंत होगी।
-
अंडर-15 बॉयज डबल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में जयवर्द्धन व वेदांत की जोड़ी ने अर्जुन व हर्ष को हराकर फाइनल में जगह बना ली।
-
विमेंस सिंगल्स मुकाबले के फाइनल में उन्नति हुड्डा और कनिका के बीच मैच होगा।
-
मेंस सिंगल्स में फाइनल का मुकाबला गौतम और रमन के बीच होगा।
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता का दूसरा दिन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत