30वीं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता का दूसरा दिन

0
515
Second day of 30th District Badminton Association of India competition
Second day of 30th District Badminton Association of India competition
  • अंडर-19 गर्ल्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में भिड़ेंगी अर्शिता सैनी और गरिमा।
  • जान्या-प्राची व अक्षिता-खुशी की जोड़ी ने अंडर-15 गर्ल्स डबल्स सेमी फाइनल में जगह बनाई।

आज समाज डिजिटल, Rohtak News: 30वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 (बॉयज व गर्ल्स) के सिंगल्स, डबल्स और मिक्सड डबल्स के मुकाबले हुए। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि नवयुग बैडमिंटन एकेडमी में जारी इस चार दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन मैन्स सिंगल व डबल्स तथा वीमेन्स सिंगल मुकाबले भी कराए गए।

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के उपाध्यक्ष अजय सिंघानिया ने दूसरे दिन के मुकाबलों में शिरकत कर खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की। आज की बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजेंद्र मलिक, सचिव उमेद शर्मा, टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रितेश दलाल, हरिओम चंदेल, गिरीश सैनी व नवयुग बैडमिंटन एकेडमी के संचालक सुरेश देसवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

ये रहे परिणाम

यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि अंडर-15 गर्ल्स सिंगल मुकाबले में अर्शिता सैनी ने भूमिका, सीरत ने शाइना, गरिमा ने प्राची और मनस्वी ने खुशी को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

वहीं अंडर-15 बॉयज सिंगल्स में पार्थ, आर्यन, नवराज, यश, प्रिंस, जतिन, कवनदीप, सुजल, भाविक, रितिक, वेदांत विजयी रहे।

अंडर-17 गर्ल्स सिंगल मुकाबले में मेघा ने अर्शिता सैनी, गरिमा ने अर्शिता राठी, सीरत ने मनस्वी और दिव्यांशी ने शाइना कोपरास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

अंडर-17 बॉयज सिंगल मुकाबले में अंकित, यश, पार्थ, वंश, कार्तिक, कृश ने जीत हासिल की। 

अंडर-19 गर्ल्स सिंगल मुकाबले में गरिमा ने सीरत, अर्शिता सैनी ने दिव्यांशी, चितवन ने वेदिका और कनिका ने मेघा को हराया और सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
अंडर-19 बॉयज सिंगल मुकाबले में वंश ने भरत और कृश ने तरूण को हराया।

अंडर-15 गर्ल्स डबल्स का मुकाबलाजीतकर जान्या व प्राची और अक्षिता व खुशी की जोड़ी सेमी फाइनल में पहुंच गई।

अंडर-15 मिक्स्ड डबल्स के मुकाबले में आदित्य व अर्शिता की जोड़ी उदय व गीत को हराकर विजयी रही।

विमेंस सिंगल्स मुकाबले में दिव्यांशी ने उषा को हराकर जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

  • TAGS
  • No tags found for this post.