नौकरी के नाम पर 20 लाख ठगे, दो बहनों सहित तीन के पर केस

0
302
Lime of Crores in the Name of Sale Purchase in Crusher Zone Ballewala
Lime of Crores in the Name of Sale Purchase in Crusher Zone Ballewala

आज समाज डिजिटल, Rohtak News:
केंद्र सरकार में नौकरी लगाने के नाम पर रोहतक के गांव भाली आनंदपुर की एक महिला से 20 लाख की ठगी कर ली। इस मामले में नोएडा की दो बहनों और उनकी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिय गया है।

हो गई थी पति की मृत्यु, इसलिए थी नौकरी की तलाश

भाली आनंदपुर गांव निवासी पिंकी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति सुनील कुमार हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल थे, जिनका 2014 में देहांत हो गया था। उसके बाद वह खुद सरकारी नौकरी की तैयारी करने लगी। उसका भाई मनदीप नौ सेना में कार्यरत है, जहां उसकी जान-पहचान नोएडा निवासी सनत मिश्रा से हुई। सनत भी नौ सेना में है। उसने बताया कि उसकी पत्नी अंतरा चक्रवर्ती केंद्र सरकार के तहत दिल्ली में उच्च पद पर कार्यरत हैं। इसके बाद उसकी अंतरा से जान-पहचान हो गई।

21 लाख में हुई थी बात, एक लाख बाद में

अंतरा ने कहा कि वह उसकी केंद्र सरकार के तहत सरकारी नौकरी लगवा देगी, इसके लिए 21 लाख रुपये लगेंगे। 20 लाख पहले देने होंगे, जबकि एक लाख नौकरी लगने के बाद देने हैं। उसने दो बार में 20 लाख रुपये दे दिए। बाद में न तो नौकरी लगवाई और न पैसे वापस किए। पुलिस ने आरोपी अंतरा, उसकी बहन व मां के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल