Rohtak News : साढ़े 10 लाख रुपये की चोरी, माता के जागरण में गया था व्यापारी का परिवार

0
7
10.5 lakh rupees stolen, businessman's family had gone to attend a Mata ki Jagaran

(Rohtak News) रोहतक। रोहतक के सांपला में माता के जागरण में शामिल होने गए सांपला के एक परिवार के घर चोरों ने एक घंटे में 10.50 लाख रुपये की नकदी और करीब ढाई लाख रुपये के जेवरात चुराकर ले गए। पीड़ित परिवार घर लौटा तो घटना का पता चला और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम ने निरीक्षण कर सैंपल लिए और जांच के लिए भेज दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।सांपला के पंजाबी कॉलोनी निवासी वरुण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी पुरानी अनाजमंडी में मोबाइल शॉप है। पांच अक्तूबर की रात करीब 9:30 बजे घर से माता के जागरण में शामिल होने के लिए रिश्तेदारों के यहां गए थे।

उसी रात में एक घंटे बाद जब 10:30 बजे घर पहुंचे तो घर में कमरे और अलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 10:50 लाख रुपये और करीब दो लाख रुपये के जेवरात और 50 हजार रुपये के मोबाइल समेत अन्य सामान चुराकर ले गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और फिर एफएसएल टीम को सूचना दी। जांच अधिकारी के अनुसार पुलिस ने चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज करके तीन टीमें तैनात कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करके माल बरामद कर लिया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें : Rohtak News : जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया चारों विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण