Rohtak News: रोहतक एनसीबी ने सोनीपत में ड्रग तस्कर को पकड़ा, लाखों की चरस बरामद

0
207
रोहतक एनसीबी ने सोनीपत में ड्रग तस्कर को पकड़ा, लाखों की चरस बरामद
रोहतक एनसीबी ने सोनीपत में ड्रग तस्कर को पकड़ा, लाखों की चरस बरामद

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा एनसीबी यूनिट रोहतक ने शनिवार को सोनीपत में छापेमारी कर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लाखों रुपये की चरस बरामद हुई है, जिसे वह अपने घर के बाहर बेच रहा था। सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी कर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके पास से 2 किलो 832 ग्राम चरस बरामद हुई। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमारी के नेतृत्व में पूरे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान नशामुक्त हरियाणा-नशा मुक्त भारत चलाया जा रहा है। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए रोहतक यूनिट ने सुराग जुटाकर सोनीपत के बरोदा थाना क्षेत्र से इकरारनामा दर्ज कर सोनीपत के गांव छतैहरा निवासी नशा तस्कर आरोपी संतराज को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर के सामने चरस बेच रहा है। इस सूचना पर टीम ने तुरंत छापेमारी की। टीम को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन टीम ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। जिसने अपने हाथ में प्लास्टिक की पिस्तौल पकड़ी हुई थी।

4 लाख रुपए की चरस बरामद

इसकी सूचना ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ सोनीपत शिव कुमार को दी गई और उन्हें मौके पर बुलाया गया। उनकी मौजूदगी में तलाशी ली गई तो चरस बरामद हुई। उसके पास से 2 किलो 832 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ सोनीपत के बड़ौदा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी संतराज 10वीं तक पढ़ा हुआ है।