रोहतक: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) क्रियान्वित

0
349

संजीव कुमार, रोहतक:
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) केन्द्रीय सरकार द्वारा लागू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को समग्र रूप से क्रियान्वित करने के लिए कार्य कर रहा है। विश्वविद्यालय ने एनईपी 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए टास्क फोर्स का गठन कर जरूरी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एनईपी क्रियान्वयन संबंधित राष्ट्रीय संबोधन उपरांत संकायों के डीन के साथ एनईपी बारे मंथन किया।
मदवि के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, कुलपति के सलाहकार प्रो. ए.के. राजन, डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, विभिन्न संकायों के डीन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री का संबोधन लाइव सुना। ये लाइव प्रसारण कार्यक्रम कुलपति कार्यालय के कांफ्रेंस कक्ष में आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय संकायों के डीन तथा अन्य अधिकारियों ने एमडीयू में एनईपी 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूरे समर्पण भाव से कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
दूसरी ओर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में 30-31 जुलाई को विवि समुदाय के लिए कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि 30 जुलाई को कोविशिल्ड की प्रथम व दूसरी डोज लगाने के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव आयोजित की जाएगी। 31 जुलाई को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव आयोजित की जाएगी। कुलसचिव प्रो. तनेजा ने बताया कि विश्वविद्यालय के हेल्थ सेंटर में वैक्सीनेशन ड्राइव प्रात: 10.30 बजे से प्रारंभ होंगी।