25 हजार नशीली दवाईयों को किया जब्त
(आज समाज) रोहतक: हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने दिल्ली में छापेमारी कर करीब 1 करोड़ की प्रतिबंधित दवाईयों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। टीम ने पकड़ी गई दवाईयों को दिल्ली एनसीबी टीम के हवाले कर दिया गया। साथ ही दिल्ली एनसीबी टीम ने आरके पुरम थाने में केस दर्ज करवाया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए एनसीबी यूनिट रोहतक के अधिकारी रोहताश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि अलीपुर दिल्ली के गोदाम से नशीली दवाईयों को सप्लाई किया जा रहा है। इस मामले में एनसीबी दिल्ली से संपर्क किया और संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए 25 हजार नशीली दवाईयों को जब्त किया, जबकि गोदाम से आरोपी फरार हो गए।
पिछले साल सोनीपत से पकड़ी थी 38400 नशीली दवाईयां
एनसीबी अधिकारी रोहताश ने बताया कि 8 अगस्त 2024 को सूचना के आधार पर थाना राई सोनीपत क्षेत्र में फ्लाईओवर के पास से एक कंटेनर पकड़ा गया था, जिसमें से प्रतिबंधित 38400 नशीली दवाईयों की बोतल पकड़ी गई थी। इस मामले में 3 नशा तस्कर सुधीर, जितेंद्र व ललित को काबू किया गया था। इन आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें दिल्ली में छापेमारी की।
ये भी पढ़ें : हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज, लाडो लक्ष्मी योजना को मिल सकती है हरी झंडी