Rohtak News: सोनीपत की महिला तस्कर को रोहतक नार्कोटिक्स ब्यूरो की टीम ने हेरोइन सहित किया गिरफ्तार

0
177
Rohtak News: सोनीपत की महिला तस्कर को रोहतक नार्कोटिक्स ब्यूरो की टीम ने हेरोइन सहित किया गिरफ्तार
Rohtak News: सोनीपत की महिला तस्कर को रोहतक नार्कोटिक्स ब्यूरो की टीम ने हेरोइन सहित किया गिरफ्तार

सोनीपत के खरखौदा में मटिंडू चौक पर हेरोइन बेच रही थी महिला
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रोहतक की टीम ने सोनीपत के
खरखौदा में मटिंडू चौक बरौनी रोड एक महिला तस्कर को हेरोइन बेचते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में जब महिला की तलाशी ली तो उसके पास से 18 ग्राम 43 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसके गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार रोहतक यूनिट के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जयबीर सिंह ने बताया कि एएसआई रोहताश अपनी टीम के साथ मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के संबंध में मटिंडू चौक खरखौदा पर मौजूद थे। इसी दौरान खास मुखबिर ने सूचना दी कि सोनीपत के गांव छोटा निवासी ममता मादक पदार्थ हेरोइन बेचती है। महिला बरौना रोड पर मादक पदार्थ हेरोइन बेच रही है। इस सूचना पर एएसआई रोहताश अपनी टीम के साथ मौके पर गए और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 दें सकते है नशा तस्करी की सूचना

यूनिट रोहतक के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जयबीर सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं भी नशे की बिक्री, सेवन या तस्करी की सूचना है तो वे बिना किसी चिंता के एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम व पता किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा। जनता के सहयोग से ही नशा मुक्त हरियाणा को नशा मुक्त भारत बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : जींद में सोशल मीडिया पर लाइव आकर युवक ने किया सुसाइड