Rohtak News: भाजपा की टिकट पर भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी रोहतक नगर निगम की चेयरमैन मंजू हुड्डा पर अपहरण का आरोप

0
133
भाजपा की टिकट पर भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी रोहतक नगर निगम की चेयरमैन मंजू हुड्डा पर अपहरण का आरोप
Rohtak News: भाजपा की टिकट पर भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी रोहतक नगर निगम की चेयरमैन मंजू हुड्डा पर अपहरण का आरोप

पार्षद प्रतिनिधि बोले- अविश्वास प्रस्ता को प्रभावित करने के लिए करवाया बेटे का अपहरण
कुछ समय बाद सकुशल मिला पार्षद का बेटा
14 में से 10 पार्षदों ने मंजू हुड्डा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए डीसी को सौंपा ज्ञापन
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी रोहतक नगर निगम की चेयरमैन मंजू हुड्डा विवादों में घिर गई है। मंजू हुड्डा पर पार्षद प्रतिनिधि ने बेटे के अपहरण का आरोप लगाया है। पार्षद प्रतिनिधि ने मामले की शिकायत पुलिस को भी दी है। पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि मंजू हुड्डा अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को प्रभावित करना चाहती है। इसलिए वह इस तरह की घिनौनी हरकतों पर उतर आई है।

हालाकिं कुछ घंटों बाद पार्षद प्रतिनिधि का बेट सकुशल घर लौट आया था। पुलिस को दी शिकायत में इस्माईला गांव के रहने वाले जगबीर खत्री ने बताया कि उसकी पत्नी नीलम जिला परिषद की पार्षद है। उसका 15 वर्षीय बेटा धैर्य सोमवार सुबह घर से बाहर घूमने के लिए निकला था। इसी दौरान गाड़ी सवार लोगों ने उसके बेटे का अपहरण का लिया। कुछ घंटों बाद उनका बेटा दिल्ली रोड पर सकुशल मिल गया। जगबीर ने आरोप लगाया कि ये पूरा मामला चेयपर्सन के खिलाफ आने वाले अविश्वास प्रस्ताव को प्रभावित करने के लिए किया गया है। पुलिस को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं मंजू हुड्डा ने कहा कि मेरे उपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। जिसमें मेरा कोई लेना-देना नहीं है।

सर्वसम्मति से मेयर चुनीं गई थी मंजू हुड्डा

मंजू हुड्डा 27 दिसंबर 2022 को सर्वसम्मति से जिला परिषद की चेयरपर्सन चुनी गई थीं। लेकिन अब 14 में से 10 पार्षदों ने मंजू हुड्डा के खिलाफ 7 सितंबर को डीसी अजय कुमार को ज्ञापन देकर अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही। पार्षदों ने कहा कि वह उनकी कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं हैं। इसलिए वे जिला परिषद की चेयरपर्सन पद से हटाना चाहते हैं। अविश्वास प्रस्ताव 23 अक्टूबर को लाया जाएगा

यह भी पढ़ें : Weather Update : बंगाल की खाड़ी में उठ रहा चक्रवाती तुफान

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : धान खरीद को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं : मान