रोहतक: सांसद की मेहनत लाई रंग: सिरसा एक्सप्रेस की जगह चलेगी नई दिल्ली-हिसार इंटरसिटी एक्सप्रेस

0
475

संजीव कुमार, रोहतक:
दैनिक रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है, अब नई दिल्ली-हिसार रेलवे रुट पर सिरसा एक्सप्रेस की तर्ज पर दिल्ली-हिसार इंटरसिटी एक्सप्रेस रेल गाडी चलेगी। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने हिसार-दिल्ली एक्सप्रेस चलवाने के लिए कड़ी दौड-धूप की थी और अब उनकी मेहनत रंग लाई है। रेलवे विभाग की तरफ से इंटर सिटी एक्सप्रेस के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इंटर सिटी एक्सप्रेस की शुरूआत होने से दैनिक रेल यात्रियों में खुशी की लहर है, यात्रियों को कहना है सिरसा एक्सप्रेस का रुट बदलने के कारण नई दिल्ली से हिसार की तरफ जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, और काफी यात्रियों के सामने रोजी-रोटी के लाले पड़ गए थे। दरअसल पिछले दिनों ने रेलवे विभाग द्वारा सिरसा एक्सप्रेस का रुट बदल दिया था, जिसको लेकर नई दिल्ली से रोहतक, हिसार की तरफ आने व जाने वाले यात्रियों के सामने संकट खड़ा हो गया था और इस बारे में दैनिक यात्रियों ने सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा से मुलाकात की। दैनिक यात्रियों ने बसंत जैन के नेतृत्व में सांसद से मिलकर अपनी समस्या रखी। सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी इस समस्या का हल करवा दिया जाएगा। सांसद ने इस बारे में केंद्रीय रेल मंत्री से भी मुलाकात की और बताया कि सिरसा एक्सप्रेस का रुट बदलने से हर रोज हजारों यात्री प्रभावित हो रहें है। सांसद के प्रयासों के चलते रेलवे विभाग ने नई दिल्ली-हिसार रुठ पर सिरसा एक्सप्रेस की तर्ज पर इंटर सिटी एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया और इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इंटर सिटी एक्सप्रेस को रविवार को सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा सुबह पौने आठ बजे रोहतक से हरी झंडी दिखाकर शुरूआत करेंगे।