संजीव कुमार, रोहतक:
गुरूग्राम में हुई हरियाणा स्टेट Swimming Championship में माडल स्कूल के छठी कक्षा के छात्र आदिश अहलावत ने 4 पदक जीतकर इतिहास रच गया है। इसी के साथ इस छात्र का चयन National Championship के लिए हो गया है। रोहतक के लिए यह गौरव की बात है जनता कालोनी निवासी आदिश अहलावत ने Swimming Championship में 50 व 100 बटरफ्लाई में 2 गोल्ड मैडल, 50 मीटर फ्री स्टाइल में सिल्वर मैडल और 100 मीटर बटर फ्लाई में ब्रांज मैडल हासिल किया। आदिश के पिता रविंद्र अहलावत ने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।