रोहतक: मुख्यमंत्री से मिले विधायक बीबी बत्तरा

0
314

संजीव कुमार, रोहतक:
कांग्रेस विधायक दल के चीफ विहिप एवं विधायक भारत भूषण बत्तरा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रोहतक के कुछ बाजारों के स्थानांतरण मामले में बनाई गई पॉलिसी पर पुनर्विचार की अपील की!
चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास मैं मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विधायक भारत भूषण बत्तरा ने कहा कि वे पहले भी 19 जनवरी 2021 को एक लिखित पत्र उन्हें को दे चुके हैं! बत्तरा ने एक बार फिर लिखित पत्र मुख्यमंत्री को सौंपते हुए कहा कि वर्तमान में जो रेट सरकार तय कर रही है, वह बहुत ज्यादा है !इस रेट पर मार्केट का स्थानांतरण होना बहुत कठिन है! इन सभी बाजारों का पहले सर्वे हो चुका है! वर्तमान में जो स्थिति बनी हुई है, उसके चलते बाजारों के व्यापारी बेहद हताश हैं! सरकार को इस मामले में प्रॉफिट ना देखते हुए जनहित में फैसला करना चाहिए! एक बार फिर इस पूरे मामले में बत्तरा ने लिखित पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा! विधायक बत्तरा द्वारा दिए गए तथ्यों से मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहमत हुए! मुख्यमंत्री ने तुरंत इस मामले में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी को निर्देश दिए कि वे सभी तथ्यों के साथ और फाइल पर कितनी कीमत निर्धारित की गई है और कैसे निर्धारित की गई है यह जांचे और साथ ही यह भी पूछा कि वास्तव में मार्केट मूल्य क्या है !मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी इस मामले में उन्हें अवगत कराएं !विधायक बीबी बत्तरा के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस पूरे मामले का दोबारा अवलोकन करवाया जाएगा और उचित दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे! मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि मूल कीमत निर्धारित करने पर दोबारा विचार करेंगे और साथ में सीमित नीलामी भी रखी जाएगी जिससे सभी पात्र लाइसेंस होल्डर जो मार्केट में है वही भाग ले सकें !

  • TAGS
  • No tags found for this post.