रोहतक : व्यापारी दिवस एवं सम्मान समारोह आयोजित

0
390
Honor by blowing memento and shawl
Honor by blowing memento and shawl

संजीव कुमार, रोहतक :
9 अगस्त 2021 को अग्रवाल भवन सेक्टर 24 में हरियाणा व्यापार मंडल के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय रोशन लाल गुप्ता जी के पावन स्मृति में हरियाणा व्यापार मंडल के तत्वावधान में व्यापारी दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरुषोत्तम शर्मा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव जैन राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, एवं रामनिवास गर्ग चेयरमैन व्यापारी कल्याण बोर्ड हरियाणा सरकार रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय रोशन लाल गुप्ता के चित्र पर सभागार में उपस्थित सभी बंधुओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। राजीव जैन ने बताया कि आज हरियाणा का व्यापारी केवल अपना मान सम्मान चाहता है और सुरक्षा चाहता है बदले में वह सरकार को हर प्रकार का सहयोग दे रहा है। टैक्स की अदायगी से लेकर कोरोना आपदा के चलते लाकडाउन में अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कर जनसेवा की भावनाओं में हर प्रकार के सहयोग को देखकर बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग ने कहा आज हरियाणा सरकार व्यापारियों के मान सम्मान को बहाल करने, भ्रष्ट अधिकारियों पर लगाम लगाने के लिए कटिबद्ध है, और सरकार व्यापारियों की हर दुख और तकलीफ से भली भांति परिचित है, और इनके निवारण के लिए शीघ्र ही जिला स्तर पर व्यापारी कल्याण बोर्ड की समितियों का गठन किया जा रहा है।

शीघ्र ही व्यापारियों की बीमा योजना को भी व्यापारी कल्याण बोर्ड पुणे आरंभ करने जा रहा है। सभागार में उपस्थित सभी व्यापारियों को आह्वान किया कि वह अपने अपने क्षेत्र की व्यापारिक समस्याओं को लिखकर भेजें उसका निवारण कराना मेरा दायित्व रहेगा। प्रदेशभर से 20 जिलों के जिलाध्यक्ष के द्वारा मंच के माध्यम से एक प्रस्ताव रखा जिसमें हरियाणा व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए जिसका मंच पर बैठे सभी सम्मानित अतिथियों और सभागार में उपस्थित विभिन्न जिलों के आए हुए पदाधिकारी एवं व्यापारी बंधुओं ने अपने दोनों हाथ उठाकर इस प्रस्ताव का समर्थन किया। कार्यकारी अध्यक्ष विजय लक्ष्मी चंद गुप्ता को प्रदेश का नवनियुक्त अध्यक्ष घोषित किया। हरियाणा व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों का जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन व्यापार मंडल के योगदान के लिए दिया उन्हें माला पगड़ी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिनमें रामप्रकाश सेठी रतन लाल बंसल रत्नेश बंसल रामसिंह पुच्छल वीके जैन महेश भाटिया कृष्ण लाल तनेजा बजरंग लाल अग्रवाल डा. वेद नाथ अरुण अग्रवाल रोशन लाल गुप्ता सुपुत्र  जतिन गुप्ता, अध्यक्ष बनने पर विजय लक्ष्मी चंद गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया एवं बताया इस नई जिम्मेदारी के लिए मुझे पदभार दिया मैं पूर्ण रुप से सभी का आभार प्रकट करता हूं। मुख्य अतिथियों को एवं विशिष्ट अतिथियों को पानीपत व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी ने मिलकर उनको स्मृति चिन्ह एवं शाल उड़ाकर उनका सम्मान किया।