रोहतक: भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा रोहतक जिले की मीटिंग

0
498
rohtak bjp
rohtak bjp
संजीव कुमार, रोहतक:
आज कैनाल रेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा की रोहत्तक जिले के मंडल के सभी कार्यकतार्ओं की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री सतीश चौधरी ने की। मीटिंग में जिले के सभी मंडलों के नए अध्यक्ष बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री सतीश चौधरी ने सभी मंडलों के कार्यकतार्ओं से एक जुट होकर पार्टी हित मे कार्य करने की अपील की और कहा कि मेहनत करने वाले सभी कार्यकतार्ओं को जिला व मंडल कार्यकारिणी में स्थान दिया जाएगा और सभी मंडलों के कार्यकतार्ओं को आश्वासन दिया कि जल्दी ही प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा श्री कर्ण देव कम्बोज जी, जिला प्रभारी ओबीसी मोर्चा श्री प्रिंस धनवाल जी और जिला अध्यक्ष श्री अजय बंसल जी से सहमति व विचार विमर्श करके सभी मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी जाएगी। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा महामंत्री मनोज स्वामी,  रामपाल चौहान,  जग्गा सरपंच खरक जाटान,  सतीश ठेकेदार अग्रसेन मंडल,  नवीन रोहिल्ला,  सेवा सिंह, कृष्ण पवार,  प्रवीण खत्री,  सत्यनारायण सिंह,  गुलशन सिंह,  संजय सेन,  प्रवीण कुमार,  जगबीर, पवन कुमार प्रजापत,  सुमेर सिंह, सुभाष चंद्र सहित  अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।