Rohtak News: रोहतक एमडीयू की यूजी की 11 व पीजी की 16 दिसंबर से आरंभ होंगी परीक्षाएं

0
172
Rohtak News: रोहतक एमडीयू की यूजी की 11 व पीजी की 16 दिसंबर से आरंभ होंगी परीक्षाएं
Rohtak News: रोहतक एमडीयू की यूजी की 11 व पीजी की 16 दिसंबर से आरंभ होंगी परीक्षाएं

दो फेज में करवाई जाएंगी परीक्षाएं
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की दिसंबर 2024 में थ्योरी एवं प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं को लेकर एमडीयू द्वारा डेटसीट जारी कर दी गई है। कॉलेजों की परीक्षाओं को लेकर करीब एक माह पहले एमडीयू के कुलपति की अध्यक्षता में कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक हुई थी। इस दौरान एनईपी (नई शिक्षा नीति) 2020 के तहत दो फेज में परीक्षाएं करवाई जाएंगी।

डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर की अपलोड

एमडीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि यूजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 11 दिसंबर से प्रारंभ होंगी। वहीं पीजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 16 दिसंबर से प्रारंभ होंगी। प्रो. तनेजा ने बताया कि यूजी पाठ्यक्रमों की पहले फेज की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक तथा पीजी पाठ्यक्रमों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा शिक्षा विभाग के कर्मचारी का सर्विस बेनिफिट रोकने पर पांच अधिकारियों का वेतन रोकने के हाईकोर्ट ने दिए आदेश