रोहतक: एमडीयू के कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगा किया विरोध

0
274

संजीव कुमार, रोहतक:
आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर कार्य करते नजर आए। जैसा कि 10 अगस्त को होने वाली जनरल बॉडी की मीटिंग में तय हुआ था कि 11 और 12 अगस्त को सभी कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर अपने कार्यस्थल पर काम करते नजर आएंगे। इसलिए आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी विश्वविद्यालय के आॅनलाइन ट्रांसफर प्रणाली के विरोध में काले बिल्ले लगाकर अपने अपने कार्य स्थल पर मौजूद रहे। प्रधान रणधीर कटारिया ने बताया कि सभी कर्मचारियों ने आॅनलाइन ट्रांसफर प्रणाली का विरोध करते हुए काले बिल्ले लगाकर अपना रोष प्रकट किया है। कल भी यही सिलसिला जारी रहेगा। इसके बाद 13 अगस्त को पेन डाउन स्ट्राइक रहेगी और 16 अगस्त को सभी कर्मचारियों की गेट मीटिंग की जाएगी और सांकेतिक हड़ताल भी रहेगी। शिक्षक संघ के प्रधान डॉ विकास सिवाच ने भी बताया कि आज सभी शिक्षकों ने भी काले बिल्ले लगाकर अपना कार्य नियमित रूप से किया।