संजीव कुमार, रोहतक:
फिट इंडिया मूवमेंट एवं खेलों इंडिया के तहत रोहतक खंड के सभी सरकारी, अर्धसरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों की एक जुलाई से 8 जुलाई तक स्थानीय मॉडल टाउन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठद्द माध्यमिक विद्यालय में मास्टर ट्रेनिंग करवाई गई। इस ट्रेनिंग के दौरान पीटीआई, डीपीई तथा जेबीटी को शारीरिक अभ्यास के 6 अभ्यासों का डेमो दिया गया, जो अपने विद्यालयों में विद्यार्थियों को सिखाएंगे। मास्टर ट्रेनिंग में रोहतक खंड के 228 स्कूल पंजीकृत हुए है। सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) एवं फिट इंडिया के जिला के नोडल अधिकारी अनिल हुड्डा ने बताया कि इस ट्रेनिंग में 17 कलस्टरों के 95 स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इन सभी स्कूलों का मौके पर पंजीकरण करवाया गया तथा सर्टीफिकेट डाउनलोड करवाया गया। यह प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी शिक्षक अपने स्कूल के विद्यार्थियों का डाटा अपलोड करेंगे। मास्टर ट्रेनिंग का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी डा. विजय लक्ष्मी नांदल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुनीता पंवार तथा रोहतक की खंड शिक्षा अधिकारी आशा दहिया के मार्गदर्शन तथा विद्यालय की प्राचार्या रितू पंघाल के सहयोग से किया गया। मास्टर ट्रेनर राकेश सिवाच, डीपीई राजेश नांदल, पावेल कुमार, अरूण सांगवान व कविता पीटीआई मौजूद रहे तथा शतप्रतिशत पंजीकरण करवाने में योगदान दिया। इसी प्रकार जिला के सभी खंडों की ट्रेनिंग करवाई जायेगी तथा 12 जुलाई को महम खंड में कलस्टर अनुसार ट्रेनिंग शुरू होगी। इस ट्रेनिंग में महम खंड के सभी सरकारी व अर्धसरकारी तथा गैर सरकारी स्कूल भाग लेंगे।