रोहतक : मनीष यादव ने किया विश्वविद्यालय का विजिट

0
369
Manish Yadav
Manish Yadav

संजीव कुमार, रोहतक :
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के के इमसार विभाग के पूर्व विद्यार्थी (एलुमनी) यूएसए में कार्यरत अनिरूद्ध यादव तथा एएसके फाइनेंसियल होल्डिंग्स लि., मुंबई के सीईओ मनीष यादव ने आज विश्वविद्यालय की विजिट की। एलुमनी अनिरूद्ध यादव व मनीष यादव ने प्रारंभ में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह से मुलाकात की और मदवि की विकास यात्रा में अपना हरसंभव योगदान देने की बात कही। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने दोनों एलुमनी की सराहना की और जीवन में नई ऊंचाइयां प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एलुमनी किसी भी विश्वविद्यालय के ब्रांड एंबेसडर होते हैं। उन्होंने कहा कि देश-विदेश में एमडीयू के एलुमनी प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं, यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर कुलपति के सलाहकार प्रो. ए.के. राजन, इमसार के डीन एवं निदेशक प्रो. राजकुमार, एलुमनी रिलेशन्ज निदेशिका प्रो. शालनी सिंह तथा अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। तदुपरांत एलुमनी अनिरूद्ध यादव व मनीष यादव ने इमसार की विजिट की और वहां प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों से इंटरैक्ट किया। दोनों एलुमनी ने इमसॉर से जुड़ी अपनी यादों को अपने प्राध्यापकों एवं जूनियर्स के साथ सांझा किया। अनिरूद्ध यादव व मनीष यादव ने इमसार के विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के मूलमंत्र देते हुए आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया।