संजीव कुमार, रोहतक :
पब्लिक हैल्थ, रोहतक नगर निगम राम भरोसे चल रहा है। शहरी क्षेत्र में सड़कों तथा सीवर, पानी की समस्या बनी हुई है। कुछ पार्षद नगर निगम के अधिकारियों पर आरोप लगा रहे है कि काम वार्ड में नहीं हो रहे है। नगर निगम आयुक्त के अनुसार हर वार्ड में 20-20 लाख रुपए निगम लगा रहा है लेकिन काम धरातल पर नहीं हो रहे बाकि कुछ ज्यादा समस्या शमशान रोड़ वैश्य कालेज वाली पीपल वाली गली मिट्टी गारे से लथ पथ है। रास्ता बंद हो चुका है ऐसा ही श्री नगर कालोनी का भी रास्ता बंद हो चुका है। डी.ए.वी. स्कूल डी एल एफ कालोनी में चलना मुश्किल हो रहा है। लाई ओवर पुराना हाऊसिंग बोर्ड आते हुए डिस्पैंसरी के सामने तीन-2 दिन पानी खड़ा रहता हैं। रोड़ जाली सीवर की सफाई नहीं है सारे नगर में सीवर सफाई न होने के कारण हर मोहल्ला में पानी भर जाता है। नगर आयुक्त से मांग की है कि जितने भी गड्डे शहर में है उनको जल्दी भरवाया जाए। सड़कों की मुरम्मत हो तथा सीवर की सफाई हो ताकि शहर में पानी का ठहराव न हो। मनोहर लाल वधवा वरिष्ठ भाजपा नेता ने गृह मंत्री को इसके बारे अवगत कराया है और पत्र द्वारा मांग की है कि रोहतक नगर निगम के आवश्यक अधूरे काम समय पर हो।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.