संजीव कुमार, रोहतक :

पूर्व सहकारिता मंत्री के सुपुत्र एवं युवा नेता हिमांशु ग्रोवर ने डी.एल.एफ. पार्क में पौधारोपण किया और उनके रखरखाव की शपथ दिलवाई। युवा नेता हिमांशु ग्रोवर ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वृक्ष धरती का आभूषण है। हम नियमित पौधारोपण करें तो धरती को हरा भरा बनाने में हम अपना योगदान दे सकते हैं, ऐसे में पौधारोपण जैसा पुनित कार्य जीवन का एक हिस्सा होना चाहिए। हिमांशु ग्रोवर ने कहा कि जितना पौधे लगाना जरूरी है उससे ज्यादा उसकी देखभाल भी जरूरी है। अखिल भारतीय जन अधिकार मंच के प्रधान सूरज रसवंत पर्यावरण ने कहा कि असंतुलन का मुख्य कारण धरती पर वृक्षों की हो रही कमी हैं।

वृक्षारोपण विस्तार किसी संस्था एवं व्यक्ति के एकल प्रयास से संभव नहीं अपितु जनता में प्रकृति के प्रति जागरूकता एवं प्रेम उत्पन्न व जन जन के हदय में स्नेह व संवेदना जागृत करने से ही संभव हो सकता है। सूरज रसवंत ने उपस्थित लोगों से आहवान किया कि वे हर खुशी के मोके पर एक पौधा अवश्य लगायें । उन्होने कहा कि पेड पौधों से वातावरण शुद्ध होता है और पेड़ पौधे से हमे प्राणदायक आक्सीजन प्राप्त होती हैं। इस अवसर पर प्रधान महासचिव ललित मोहन सैनी, भाजपा के युवा नेता कपिल नागपाल, मुकेश शर्मा, लक्की आहुजा, प्रिंस रसवंत, मनोज वर्मा, अजय जोशी, अनिल मल्होत्रा, गुलशन चावला, नितिन सहगल, श्याम लाल, चन्द्र साहसी, नरेन्द्र बतरा, राजीव कुमार, राजू दुरेजा, दिनेश बरेजा, देवता दिन दूबे, सुमित कांगरा, राकी मल्होत्रा, राजेन्द्र सहरावत, कर्मबीर मलिक, दिनेश इत्यादि मौजूद रहें ।