रोहतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय गतिशील स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित

0
384
Inaugurating the Renovated Squash Court
Inaugurating the Renovated Squash Court
संजीव कुमार,रोहतक:

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) को गतिशील स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित किया जाएगा। एमडीयू में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं खिलाडिय़ों को उपलब्ध कराने के लिए मदवि प्रशासन प्रतिबद्ध है और इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहा है। यह उद्गार एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज खेल परिसर स्थित नवीनीकृत स्कवैश कोर्ट का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा इस अवसर पर विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि खेल के क्षेत्र में एमडीयू ने राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। यहां के खिलाडिय़ों ने अपने दमखम से एमडीयू, प्रदेश सहित देश का नाम गौरवान्वित किया है। यहां के खिलाडिय़ों को अत्याधुनिक खेल सुविधाएं मिले, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार प्रयासरत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मदवि ओलंपियन खिलाडिय़ों की नर्सनी बन कर उभरेगा।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर मदवि परिसर स्थित खेल मैदानों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्हें दुरस्त करने तथा सभी जरूरी सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध करवाने के दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। खेल निदेशक डा. डीएस ढुल ने प्रारंभ में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह व कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा का स्वागत किया और खेल परिसर में संचालित खेल गतिविधियों एवं भविष्य की योजनाओं का ब्यौरा दिया। नवीनीकृत स्कवॉश कोर्ट के उद्घाटन के पश्चात कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, खेल निदेशक डा. डीएस ढुल समेत अन्य अधिकारियों, प्राध्यापकों एवं गैर शिक्षक कर्मियों ने खेल परिसर में पौधारोपण किया और प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर खेल डा. शंकुतला बैनीवाल, प्रो. कुलताज सिंह, प्रो. आरपी गर्ग, डा. तेजपाल, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, अधिशासी अभियंता जे.एस. दहिया, तकनीकी सलाहकार पीएस दहिया, एसडीओ बलजीत मलिक व राजेश गुलिया, पीआरओ पंकज नैन, खेल कार्यालय के प्रशिक्षकगण, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।