हरियाणा बनेगा खालिस्तान कहने वाले पन्नू में दम है तो भारत आकर यह बात कहें, बता देंगे औकात : शांडिल्य
शांडिल्य ने मुख्यमंत्री खट्टर के भाई की रस्म पगड़ी में दी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व परिवार को सांत्वना
संजीव कुमार, रोहतक :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य आज रोहतक पहुंचे जहां उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के छोटे भाई गुलशन खट्टर की रस्म पगड़ी में उन्हें श्रद्धांजलि दी व मुख्यमंत्री खट्टर वर्तमान पारिवारिक सदस्यों को सांत्वना दी। इसके उपरांत एटीएफआई सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य गांधीनगर में पहुंचे जहां उन्होंने लवली शर्मा को एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इंडिया का रोहतक जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। उन्हें रोहतक जिला की कार्यकारिणी बनाने की भी जिम्मेवारी सौंपी वीरेश शांडिल्य ने गांधीनगर में फ्रंट की एक बैठक को भी संबोधित किया, वह रोहतक में सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किये व बोस को याद किया। वीरेश शांडिल्य ने फ्रंट की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री को 370 की तरह खालिस्तान के खिलाफ भी बड़ा व सख्त फैसला लेने की जरूरत है और जो कट्टरपंथी ताकते खालिस्तान की बात करती है उनका इलाज जेल या गोली होना चाहिए । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि खुफिया एजैंसियों को सतर्क होना होगा और जिस गाड़ी पर खालिस्तान की बात करने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर व झंडे होंगे उस गाड़ी को स्थाई तौर पर जब्त किया जाए और गाड़ी के मालिक के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया जाए। शांडिल्य ने कहा कि अब वह खालिस्तान के खिलाफ पूरे देश में मुहिम छेड़ेंगे । एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा अगर सिख फ़ॉर जस्टिस के गुरपतवंत पन्नू में दम है तो भारत मे आकर खालिस्तान बनाने की करें और कह कर दिखाए की हरियाणा बनेगा खालिस्तान तो उसकी औकात बता दी जाएगी । वहीं शांडिल्य ने सुभाषचंद्र बोस की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा कि बोस का नारा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा उन्होंने कहा बोस के नारे पर पहरा देते हुए वह भी देशवासियों से आह्वान करते है तुम मेरा साथ तो मैं आतंकवाद का खात्मा करूंगा । उन्होंने कहा देशवासियों के जनांदोलन से ही आतंकवाद व खालिस्तान समर्थकों का खात्मा हो सकता है। इस अवसर पर कुलवंत सिंह मानकपुर,अवतार सिंह गुलशन शर्मा,पारस शर्मा,नीलकंठ कालिया, मोंटी शर्मा,शंटी शर्मा,शिवरंजन आजाद,आशीष शर्मा समेत कई फ्रंट सदस्य मौजूद थे ।