रोहतक : नई शिक्षा नीति क्रियान्वयन संबंधित राज्य स्तरीय कार्यक्रम एवं संबोधन को लाइव देखा व सुना

0
514
Live seen-heard the state level program and address
Live seen-heard the state level program and address

संजीव कुमार, रोहतक :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में नई शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के क्रियान्वयन संबंधित राज्य स्तरीय कार्यक्रम एवं संबोधन को लाइव देखा-सुना गया। मदवि के कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन सेंटर फार इंटरनेशनल एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.के. राजन, परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु, विभिन्न संकायों के डीन- प्रो. ए.एस. मान, प्रो. जेपी यादव, प्रो. राजकुमार, प्रो. हरीश कुमार, प्रो. विनित कुमार, प्रो. मुनीष गर्ग, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन, निदेशक आईपीआर प्रकोष्ठ प्रो. हरीश दूरेजा, निदेशक जनंसपर्क सुनित मुखर्जी समेत अन्य अधिकारीगण इस कार्यक्रम में शामिल हुए। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों के अध्यक्ष तथा प्राध्यापकगण भी फेसबुक लाइव तथा यू ट्यूब लाइव के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने प्रभावी ढंग से एनईपी के क्रियान्वयन पर कार्य प्रारंभ कर दिया है। सन् 2025 तक प्रत्येक वर्ष मदवि निर्धारित योजना के तहत एनईपी के विभिन्न प्रावधानों को लागू किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एमडीयू ने एनईपी टास्क फोर्स का गठन कर क्रियान्वयन योजना तैयार कर ली है।