संजीव कुमार, रोहतक :
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में रविवार को कार्यकारी कुलपति डा. रोहतास यादव के दिशा निर्देशन में महा सफाई अभियान चलाया गया। इस महा सफाई अभियान में डीएमएस डाक्टर महेश माला के मार्गदर्शन में करीब  775 सफाई कर्मचारियों ने इस अभियान में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उपस्थित सफाई कर्मचारियों को डा. रोहतास कंवर यादव ने कहा कि साफ-सफाई हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि हम अपने आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था रखकर बहुत सारी बीमारियों पर विजय पा सकते हैं। डाक्टर यादव ने कहा कि हमें अपने आसपास के क्षेत्र को हमेशा साफ रखना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए लिए प्रेरित करना चाहिए। डा. रोहतास यादव ने बताया कि आज पीजीआई में जो यह महा सफाई अभियान चलाया गया है। वह समय-समय पर आयोजित करते रहने के दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि संस्थान के परिसर को स्वच्छ रखा जा सके। डीएमएस डा. महेश माला ने बताया कि आज कुलपति कार्यालय के गेट से शुरू होकर, पूरे अस्पताल, एमबीबीएस हास्टल तक सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें इस क्षेत्र में आने वाले सभी रोड व उसके आसपास के क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई की गई। डा. माहला ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर यह अभियान अब रुकने वाला नहीं है और हर महीने में एक बार यह सफाई अभियान चलाया जाया करेगा।