रोहतक: खरीफ सीजन में प्रीमियम काटने की अंतिम तिथि 31 जुलाई

0
449

संजीव कुमार, रोहतक:
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के निदेर्शानुसार जिला के सांपला खंड में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में बैंक प्रबंधकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप कृषि निदेशक इन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सभी बैंक अपना कार्य तत्परता व सावधानी पूर्ण करें ताकि किसानो को किसी प्रकार की समस्या ना हो।
डॉ. इन्द्र सिंह ने सभी बैंक प्रबंधको को कहा कि खरीफ सीजन में प्रीमियम काटने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है और यह योजना ऋणी किसानों के लिए भी स्वैच्छिक है। यदि ऋणी किसान अपनी फसल का बीमा नहीं करवाना चाहता है वह 24 जुलाई तक सम्बन्धित बैंक में इस बारे में लिखित में दे सकता है तथा फसल बदलने वाले किसान भी बैंक में समय रहते सूचना दे ताकि सही फसल का प्रीमियम काटा जा सके।
सहायक सांखियकी अधिकारी विनोद हुड्डा ने कहा कि धान फसल के लिए 713.996 रुपए प्रति एकड़, कपास फसल के लिए 1732.501 रुपए प्रति एकड़, बाजरे फसल के लिए 335.987 रुपए प्रति एकड़ और मक्का फसल के लिए 356.998 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से किसान को प्रीमियम देना होगा और गैर ऋणी किसान बीमा करवाना चाहता है तो किसी भी सीएससी केंद्र पर जाकर फसल बीमा करवा सकता है।
जिला अग्रणी प्रबन्धक (एलडीएम) प्रताप सिंह ने सभी बैंक प्रबंधको को कहा कि सभी समय पर प्रीमियम अवश्य काटे और 15 अगस्त तक पूरा डाटा किसान की फसल अनुसार व फसल गांव के अनुसार पोर्टल पर अवश्य अपलोड करें ताकि किसान का बीमा किया जा सके।
बजाज आलियांज बीमा कम्पनी से प्रवीण कुमार ने सभी बैंक प्रबंधको को प्रीमियम काटने व पोर्टल पर अपलोड करने बारे आने वाली समस्याओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी ताकि बीमा करने में कोई परेशानी ना हो। बैठक में कृषि विभाग से गुण नियंत्रण अधिकारी राकेश कुमार, सांख्यिकी सहायक विकास व आशुतोष और बीमा कम्पनी से रामऋषि व सभी ब्लॉक प्रतिनिधि मौजूद रहे।