संजीव कुमार, रोहतक:
विजय नगर निवासी पत्रकार राजबीर राज्याण की चरखी दादरी के पास स्थित गांव ईमलोटा में जबरदस्त दुर्घटना हो गई। जिसमें उनकी पत्नी सुशीला देवी पुत्री विनिता भी बुरी तरह से घायल हो गये।
राजबीर राज्याण ने बताया कि वे अपनी गाड़ी नंबर एचआर-12एई-0178 में सवार होकर पत्नी सुशीला देवी व बेटी विनिता के साथ मोरवाला गांव से बेरी रोड़ पर जा रहे थे तो नहर के पास अचानक आवारा पशु भागकर गाड़ी की तरफ आ गये। जिन्हें बचाने के चक्कर में गाड़ी बेकाबू हो गई तथा तालाब की दीवार से टकरा गई। जिसमें तीनों को गंभीर चोटें लगी। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने उनको बेरी के निजी हस्पताल में दाखिल करवाया जहां से उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।