संजीव कुमार, रोहतक :
डी.एल.एफ कालोनी स्थित आई.पी.एस स्कूल का सीनियर सेकेंडरी परीक्षा मार्च 2021 का परिणाम शत प्रतिशत रहा। कामर्स संकाय में आस्था ने 97 प्रतिशत, भावना ने 96 प्रतिशत तथा सक्षम ने 95 प्रतिशत, मुस्कान ने 94 प्रतिशत, और प्रतिभा, कनिका व चेतना ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विज्ञान संकाय में रिया, तनीशा खान, हर्षिता ने 95 प्रतिशत, देव व हिमांशी ने 93 प्रतिशत, आयुष, साहिल व गौरव ने 92 प्रतिशत तथा युगल ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कला संकाय में निखिल ने 94 प्रतिशत, कुमकुम, मुस्कान व हर्ष ने 87 प्रतिशत तथा ईशा व संजना ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल निदेशक शान्ति लाल भ्याणा व प्रिंसीपल पूनम ने बच्चों व अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।