संजीव कुमार, रोहतक:
सति भाई साई दास सेवा दल कलानौर द्वारा आज कलानौर नगर के नए बस स्टैंड पर और पुलिस चौकी के पास दो वाटर कूलर प्याऊ का उद्घाटन गुरु महाराज महंत रामसुखदास जी, शिवराम दास जी, रघुनंदन जी ने अपने कर कमलों से किया इस अवसर पर विधि विधान से पूजा कर यह प्याऊ जनता को समर्पित किए गए। इन स्थानों पर काफी भीड़ रहती है अब यहां लोगों को पीने के लिए शुद्ध एवं शीतल जल मिल सकेगा
इस अवसर पर सति भाई सई दास सेवादल रोहतक के प्रधान नरेश आनंद, बंटी बठला प्रधान व्यापार मंडल कलानौर, लवली बहल पवन आनंद, राजू वधवा, पप्पू पटवापुर पप्पू सहगल, गुलशन दुआ, भीम टक्कर, सुरेश टक्कर, चौकी इंचार्ज कवल आनंद, बंटी चावला, कालू, संजय वधवा, शिव परूथी, टीटू आनंद, मोहन व समस्त सदस्य सति भाई साई दास सेवादल कलानौर उपस्थित रहे।