संजीव कुमार, रोहतक :
इनसो छात्र नेता दीपक मलिक ने जाट कालेज पहुंचकर इनसो के 19वें स्थापना दिवस जोकि 5 अगस्त को मदवि के टैगोर सभागार में मनाया जायेगा। उसके लिए सभी छात्र व छात्राओं को आमंत्रित किया। दीपक मलिक ने छात्रों को आमंत्रित करते हुए कहा कि इनसो ने हमेशा छात्रों ने हितों की आवाज उठाई। डा. अजय सिंह चौटाला ने इनसो की स्थापना 5 अगस्त, 2003 को छात्रों के लिए आवाज उठाने के लिए की थी। तबसे लगातार इनसो छात्रों के संघर्ष की लड़ाई में बढ़-चढ़कर भाग लेता है। ऐसे बहुत सारे मुद्दे है जो इनसो ने उठाए और अब पूरे हरिायणा के छात्र उसका फायदा उठा रहे है।
दीपक मलिक ने बताया कि डा. अजय सिंह चौटाला जी व छात्रों के संघर्ष की लड़ाई लड़ने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौआला जी मुख्य अतिथि होगे तथा प्रसिद्व कलाकार यो यो हन्नी सिंह तथा फाजिलपुरिया भी इस प्रोग्राम में शिरक्त करेगें तथा छात्रों के सामने लाईव शो करेगे। दीपक मलिक ने बताया कि इनसो स्थापना दिवस को लेकर छात्रों में उत्साह है। पूरे हरियाणा व खासकर रोहतक के सभी शिक्षण संस्थानों से बढ़-चढकर हजारों छात्र भाग लेगें। इसकी अध्यक्षता जाट कॉलेज इनसो इकाई के अध्यक्ष मोहित सांगवान ने की तथा जयंत चौधरी, सुशील खासा, विक्की मलिक, नसीब, शिवराज, जितेन्द्र भुक्कर, श्वेता चौहान, पिंकी, ज्योति साहू, अंजली आदि छात्र मौजूद रहे।