रोहतक: मासूम बच्ची से गन प्वाइंट पर लूट

0
355

 

सोनू भारद्वाज, रोहतक:

11 साल की मासूम बच्ची को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाशों ने लूट हो गई। घटना को अंजाम दे बाइक पर सवार होकर लुटेरे फरार हो गए। बाइक सवार लूटेरे सीसीटीवी में कैद हुए हैं। पुलिस खाक छानने में जुटी, घर घर जाकर पुलिस कर रही है जांच।  रोहतक शहर की मानसरोवर कॉलोनी में शनिवार को बैंक एसोसिएट कपिल चावला के मकान में बदमाश रात को  घुसे और 11 साल की मासूम बच्ची को गन प्वाइंट पर लेकर लगभग 8 तोला सोना लूट कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नही लग पाया है। हालांकि पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस उन्हें सहयोग कर रही है। यही नही सीसीटीवी में लूटेरे बाइक पर जाते हुए कैद हुए हैं।
 बैंक एसोसिएट कपिल चावला ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ घर से करीब दो किलोमीटर दूर गोहाना अड्डे पर किसी काम से गए थे। 20 मिनट बाद वापस लौटे तो घर में चोरी की वारदात का पता चला। बेटी ने उन्हें जानकारी दी कि किस तरह गन प्वाइंट पर बदमाशों ने लूट की है। उन्होंने बताया कि अलमारी में रखा लगभग 8 तोला सोना लूटकर फरार हो गए। उन्होंने मामले के बारे में पुलिस को शिकायत दी। सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बाइक सवार आरोपी गली में एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। कालोनी में घर घर जाकर प्रयास किया जा रहा है कि आरोपियों का कोई सुराग हाथ लग जाए।