रोहतक: एमडीयू से जानकारी: आनलाइन विस्तार व्याख्यान

0
526
mdu rohtak
mdu rohtak

संजीव कुमार, रोहतक:
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के बॉटनी विभाग में आज- इन्नोवेशन्स इन एडेप्टेशन टू क्लाइमेट चेंज इन ड्राइलैंड एग्रीकल्चर विषय पर आनलाइन विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यूनिवर्सिटी आफ वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के निदेशक प्रो. कदमबोत सिद्दकी ने बतौर की-नोट स्पीकर यह व्याख्यान दिया। प्रो. सिद्दकी ने अपने प्रभावशाली संबोधन में जलवायु परिवर्तन सेकृषि पर पडने वाले प्रभावों बारे जानकारी दी। उन्होंने भविष्य में जलवायु परिवर्तन के कृषि पर पडने वाले प्रभावों पर विस्तार से बताते हुए इससे निपटने के उपायों पर चर्चा की। प्रो. सिद्दकी ने डाइवर्सिफाइंग क्रॉपिंग सिस्टम पर प्रकाश डालते हुए ड्राइलैंड एग्रोसिस्टम में पानी की उपयोगिता बढ़ाने वाली नीतियों बारे विचार-विमर्श किया। बॉटनी विभाग की अध्यक्षा प्रो. विनिता हुड्डा ने स्वागत भाषण दिया। डा. आशा शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन-समन्वयन किया। प्रो. पुष्पा दहिया ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रो. अनीता रानी सहरावत, डा. सुरेन्द्र सिंह यादव, डा. सुंदर सिंह आर्य, शोधार्थी एवं विद्यार्थी आनलाइन उपस्थित रहे।