Rohtak News: रोहतक के हुडा विभाग सीआइडी व सीएम फ्लाइंग की रेड

0
189
रोहतक के हुडा विभाग सीआइडी व सीएम फ्लाइंग की रेड
रोहतक के हुडा विभाग सीआइडी व सीएम फ्लाइंग की रेड

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक के हुडा विभाग के सेक्टर-2 स्थित आॅफिस में गुप्तचर विभाग व सीएम फ्लाइंग ने शुक्रवार को रेड की। छापेमारी का पता लगता ही हुडा विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कंप मच गया। गुप्तचर विभाग व सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने आॅफिस का रिकॉर्ड खंगाला। इस दौरान हाजिरी रजिस्टर भी चेक किया गया, जिसमें एक कर्मचारी अनुपस्थित मिला। वहीं करीब 6 कर्मचारी छुट्टी पर भी गए हुए थे। हुडा विभाग में आने वाली शिकायतों के बारे में भी गुप्तचर विभाग व सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने फीडबैक लिया। वही निर्देश भी दिए कि शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। चाहे वह शिकायत सीएम विंडो से आई हो या कोई शिकायत लेकर सीधा विभाग में पहुंचा हो। छापेमारी के दौरान टेंडरों के रिकॉर्ड की भी जांच की गई। टेंडर की प्रक्रिया के बारे में भी पूरी जानकारी लिए। साथ ही विभाग द्वारा आवंटित किए जा रहे प्लेट को लेकर भी रिकॉर्ड चेक किया। ताकि लाभार्थियों को हुडा विभाग से मिलने वाली किसी भी सुविधा के लिए परेशानी ना हो और लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।