रोहतक: स्वास्थ्य केंद्र चिड़ी में मनाया हेपेटाइटिस दिवस

0
375

संजीव कुमार, रोहतक:
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिड़ी के प्रांगण में हेपेटाइटिस दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के चिड़ी के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को हेपेटाइटिस सी के प्रकार बताएं जैसे ए बी सी डी ई के बारे मैं विस्तार पूर्वक बताया तथा उन्होंने हेपेटाइटिस इंतजार नहीं करता की थीम के बारे में बताया। और उन्होंने बताया की हेपेटाइटिस बी सबसे खतरनाक होता है इससे व्यक्ति की जान भी जा सकती है। हमें सावधानी बर्तने की आवश्यकता होती है।

इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ईश्वर सिंह पूनिया। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सवीन दांगी। डॉ सुमित सैनी। नर्सिंग सिस्टर ओम पति, ब्लॉक आशा कोआॅर्डिनेटर जितेंद्र कुमार, हेल्थ इंस्पेक्टर विजय कुमार, ब्लॉक एजुकेटर सत्यवान नांदल, सोनिया स्टाफ नर्स, राजेश कुमार ओटीए, सुरेंद्र एमपीएचडब्ल्यू एवं सभी स्टाफ मौजूद रहा।