रोहतक : हरियाणा कांग्रेस सेवादल ने लगाया तीसरा नि:शुल्क टीकाकरण शिविर

0
356
Kovi shield to 165 people in the camp
Kovi shield to 165 people in the camp

संजीव कुमार, रोहतक :

हरियाणा कांग्रेस सेवा दल द्वारा संचालित तीसरा नि:शुल्क टीकाकरण शिविर स्थायी एकता कालोनी के कुमांऊ सामुदायिक भवन में कैंप में लगाया गया। इस कैंप का उद्घाटन विधायक भारत भूषण बत्तरा व महामंडलेश्वर बाबा कर्णपुरी महाराज ने संयुक्त रूप से किया। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर कांग्रेस सेवादल की प्रदेश अध्यक्ष डा. पूनम चौहान रही। कांग्रेस सेवादल के शहरी प्रधान विजय ठेकेदार ने बताया कि इस शिविर में 165 लोगों को कोवि शील्ड दवाई लगाई गई। इस अवसर पर विधायक भारत भूषण बत्तरा ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से काफी लोगों की जान चली गई है। हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं तथा परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि इस कोरोना महामारी को समाप्त कर मानवता का भला करे। उन्होंने सभी से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर कर्णपुरी महाराज ने कहा कि कोरोना महामारी ने जबरदस्त तरीके से मानवता का संहार किया। चीन से आई इस बीमारी से करोड़ों लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि हमें सामूहिक रूप से वैक्सीनेशन करवाकर इसके खतरे को दूर करना चाहिए। कैंप के आयोजन में कांग्रेस सेवादल के शहरी प्रधान, कांग्रेस सेवादल की महिला प्रदेश अध्यक्ष सुनीता शर्मा और यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष हरिंदर हीरा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता मोन, स्टेट को-आर्डिनेटर अमित सारथी, नरेश सांघी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रवीण सैनी, विजय ठेकेदार, विजय, अमित कुमार, सुरेश सारवान, कुमाऊं सभा के प्रधान राजकुमार, भोपाल रावत, पवन कुमार, जाहर सिंह, राहुल आदि का विशेष सहयोग रहा।