रोहतक: सात को मनाया जाएगा हथकरघा दिवस

0
436

संजीव कुमार, रोहतक:
डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जिला खादी एवं ग्राम उद्योग द्वारा 7 अगस्त को सांतवा हथकरघा दिवस मनाया जाएगा।
कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों का आह्वद्दान किया है कि जब हम 75 साल की आजादी का जश्न मना रहे हैं तो हमारा प्रयास होना चाहिए कि हथकरघा उत्पादों को खरीदकर अपने हथकरघा व बुनकरों को पहचाना जाएं और हैशटैगप्तरू4 ॥ड्डठ्ठस्रद्यशशद्व रू4 क्कह्म्द्बस्रद्ग का उपयोग करते हुए इसे सांझा किया जाएं। हरियाणा खादी एवं ग्राम उद्योग हथकरघा बुनकरों का आह्वद्दान करता है कि वे हथकरघा उत्पादों के लिए राज्य में एक विशेष बिक्री अभियान शुरू करें, जिसके द्वारा भारतीय हथकरघा कपड़े खरीदने और हैशटैगप्तरू4 ॥ड्डठ्ठस्रद्यशशद्व रू4 क्कह्म्द्बस्रद्ग का उपयोग करके अपनी सोशल मीडिया के माध्यम से उसी की तस्वीरे पोस्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
जिला खादी एवं ग्राम उद्योग अधिकारी अनिल वशिष्टद्द ने बताया कि यदि किसी हथकरघा बुनकर को हैशटैग के उपयोग करने में किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वे हरियाणा खादी ग्राम उद्योग के पंचकूला के सैक्टर-2 स्थित बेज नम्बर-63-66 व कार्यालय के दूरभाष-0172-2560400 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस बारे में स्थानीय कार्यालय के दूरभाष नम्बर-01262- 277707 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।