संजीव कुमार, रोहतक:
हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम से करने पर महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट के सदस्यों ने माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार जताया है ट्रस्ट के प्रधान सुशील गुप्ता ने कहा कि एयरपोर्ट का नाम महाराज अग्रसेन रखने पर अग्रवाल समाज का मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सम्मान बढ़ाया है उन्होंने कहा कि इससे पहले भी रोहतक की कम्युनिटी सेंटर का नाम महाराज अग्रसेन व भिवानी स्टैंड पर बनी पार्किंग  का नाम भी महाराज अग्रसेन के नाम पर रखा गया है उन्होंने कहा कि जल्दी ट्रस्ट का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री का आभार जताने चंडीगढ़ जाएगा इस मौके पर ट्रस्ट के देशराज बंसल, भारत भूषण मित्तल, लोकेश जैन, राजीव बेरीवाल, दीपक जिंदल, वरुण सिंघल, अंकित बंसल, अमित महमिया, ब्रहम गोयल, शंकरलाल गर्ग, नीरज बंसल, सुनील जैन ,सतीश गोयल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।