संजीव कुमार, रोहतक :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल (यूसीएस) ने बारहवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यूसीएस निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने बताया कि बारहवीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्रो. सोनिया मलिक ने बताया कि साइंस स्ट्रीम में गोविंद 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम रहे। क्षीतिज ने 93 प्रतिशत, अंकिता ने 92.6 प्रतिशत, दिया ने 92.4 प्रतिशत तथा अमन ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कामर्स स्ट्रीम में सोनिया 90.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम रही। इसके अलावा मधु ने 88.4 प्रतिशत, भूमि ने 87.8 प्रतिशत, वर्षा ने 87.4 प्रतिशत तथा साहिल ने 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रो. सोनिया मलिक ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी तथा बारहवीं उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।