रोहतक: सरकार के निर्णय से मीडियाकर्मियों का बढ़ेगा मान : अजय मल्होत्रा

0
436
Haryana Union of Working Journalists
Haryana Union of Working Journalists
संजीव कुमार, रोहतक:
हरियाणा यूनियन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ने मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को सरकारी कर्मचारियों के समान स्वास्थ्य बीमा सुविधा का लाभ देने के निर्णय का स्वागत किया है। इस फैसले के लिए यूनियन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल का आभार जताया। यूनियन के राष्ट्रीय सचिव सोमनाथ शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अजय मल्होत्रा, महासचिव लोकेश जैन व वरिष्ठ उपाध्यक्ष  मनमोहन कथूरिया ने कहा कि यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा था। इस ज्ञापन में स्वास्थ्य बीमा की मांग को भी प्रमुखता से रखा गया था । उन्होंने कहा कि डॉ अग्रवाल ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द ही उनकी इस मांग को पूरा किया जाएगा। यूनियन के नेताओं ने कहा कि डॉ अग्रवाल अपने आश्वासन पर खरे उतरे है और इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।