संजीव कुमार, रोहतक :
रोहतक आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने नेशनल को-आर्डिनेशन कमिटी आल हरियाणा इलेक्ट्रिक फेडरेशन आफ इंडिया के आह्वान पर सभी सब यूनिटों ने 9.00 से 11.00 तक विरोध प्रदर्शन किया सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों व मानसून सत्र में बिजली विधेयक बिल 2021 के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कोरोना महामारी का खतरा सिर मंडरा रहा है। वह दूसरी तरफ नई भर्ती न होने के चलते हजारों पद खाली पड़े हैं जिसके चलते कर्मचारियों पर काम का भारी बोझ है। वह हमेशा तनाव में रहते हुए काम करते हैं ऐसे में केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए बिजली विधेयक बिल 2021 को मानसून सत्र में लाना चाह रही है।
अगर केंद्र सरकार अपना कदम वापस नहीं लेती तो मानसून सत्र में जिस दिन भी इस बिल को पास किया जाएगा। उसी दिन पूरे भारत में कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे वह अपना विरोध दर्ज करवाएंगे। इसमें बोलते हुए विकास दहिया यूनिट प्रेसिडेंट ने कहा कोरोना की आड़ में किसानों के खिलाफ बिल पास करना व अब बिजली का बिल पास कर सरकार कर्मचारियों, किसानों, मजदूरों, व छात्रों का भारी शोषण कर रही है। इस विरोध गेट मीटिंग में संदीप जांगड़ा, सुनील शर्मा, मनविंदर, धर्मेंद्र, राजीव, संजय डोगरा, राकेश पावड़िया, मुकेश हुड्डा, ऋषि प्रकाश, जगबीर पहलवान, संदीप सुरेंद्र दलाल, पुष्पेंद्र, सुनील आदि ने भाग लिया व कहा कि हम अगस्त में होने वाली हड़ताल का पुरजोर समर्थन करेंगे अगर बिल वापसी नहीं होता तो आने वाले आंदोलनों में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।