Rohtak News: रोहतक को मिले 179 पटवारी, नए साल पर किया ज्वाइंन

0
113
Rohtak News: रोहतक को मिले 179 पटवारी, नए साल पर किया ज्वाइंन
Rohtak News: रोहतक को मिले 179 पटवारी, नए साल पर किया ज्वाइंन

ट्रेनिंग के बाद विभिन्न एरिया में की जाएंगी पटवारियों की तैनाती
Rohtak news (आज समाज) रोहतक: जिले को नए साल पर 179 पटवारी मिल गए है। आज नव चयनित पटवारी ज्वाइनिंग करने के लिए रोहतक स्थित तहसील कार्यालय पहुंचे। नव चयनित पटवारियों को पहले ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के बाद जिले के विभिन्न एरिया में इनकी तैनाती की जाएगी। जिसके बाद लोगों के कार्य बिना देरी के हो पाएंगे। वहीं स्वामित्व योजना के तहत लाल डोर के अंतर्गत आने वाली जमीन का मालिकाना हक देने के कार्य भी तेजी से हो पाएगा।

जिले के बात करें तो यहां करीब 104 पटवारियों की जरूरत है। जिनमें से फिलहाल 80 पटवारी तैनात हैं। जिनके कंधे पर पूरे जिले का भार है। वहीं करीब 24 पटवारियों की जरूरत थी। इधर, हरियाणा सरकार ने 179 न्यू जॉइन करने वाले पटवारियों को रोहतक जिला अलॉट किया है। जिसके बाद जिले में पटवारियों की कमी भी दूर हो जाएगी।

एक साल तक रहेगा ट्रेनिंग पीरियड

नए साल पर 1 जनवरी को न्यू जॉइनिंग के लिए पटवारी रोहतक के तहतसील कार्यालय में पहुंचे। जहां पर सभी की हाजिरी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। न्यू जॉइन 179 पटवारियों का करीब एक साल तक ट्रेनिंग पीरियड रहेगा।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : केवल इच्छा शक्ति से जिंदा हैं डल्लेवाल : चिकित्सक