संजीव कुमार, रोहतक :
जिला शतरंज एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय 33वीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अंडर-11 आयु वर्ग के लड़कों के मुकाबले में स्थानीय मॉडल स्कूल के गौरव सैनी ने खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के परिणाम के अनुसार मॉडल स्कूल, अंबेडकर चौक के पांचवी के छात्र गौरव सैनी ने अंडर-11 के जिला स्तरीय शतरंज मुकाबले में अपने प्रतिस्पर्धी मस्तनाथ स्कूल के सम्राट को 6-5 से परास्त कर फाइनल मुकाबला जीता।
उल्लेखनीय है कि सनसिटी सेक्टर 34 स्थित पठानिया वर्ल्ड कैम्पस में जिला शतरंज एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय 33वीं जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें अंडर-11,13, 15, 17 और अंडर-19 आयु वर्ग के लड़के और लड़कियों के मुकाबले कराए गए।