संजीव कुमार, रोहतक:
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में आज स्नाकोत्तर (पीजी) की चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं।
परीक्षा नियंत्रक डा. बी.एस. सिन्धु ने बताया कि कोविड-19 के नियमों का पूर्णतया पालन करते हुए पीजी पाठ्यक्रमों के चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं सुचारू रूप से आयोजित की जा रही हैं। गौरतलब है कि स्नातकीय (यूजी) की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी गत दिवस से आरंभ हो चुकी हैं।
इसके अलावा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के इंस्टीट्यूट आॅफ होटल एंड टूरिज्म मैनजमेंट (आईएचटीएम) में आज-बिल्डिंग सेल्फ कांफीडेंस थ्रू मेडिटेशन विषयक आॅनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। आईएचटीएम निदेशक डा. संदीप मलिक ने बताया कि डा. बीआर अंबेडकर कालेज, कैथल की प्राचार्या सुनिता अरोड़ा ने बतौर रिसोर्स पर्सन कार्यशाला में शिरकत की। सुनिता अरोड़ा ने अपने प्रभावशाली संबोधन में आत्म विश्वास से जुड़ें महत्त्वपूर्ण पहलुओं को विद्यार्थियों के साथ सांझा किया। उन्होंने आत्म विश्वास बढ़ाने में मेडिटेशन की भूमिका को महत्त्वपूर्ण बताते हुए मेडिटेशन की महत्ता से अवगत करवाया। उन्होंने तनाव के कारणों पर प्रकाश डालते हुए इसे दूर करने में मेडिटेशन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। प्राध्यापक डा. विवेक ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया तथा गौरव त्यागी ने आभार प्रदर्शन किया।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.