रोहतक: लवणीय भूमि का सदुपयोग करें किसान : आशा हुड्डा अहलावत

0
317
Event organized in Lahli
Event organized in Lahli

संजीव कुमार, रोहतक

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के दिशा-निदेर्शानुसार राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस के अवसर पर केंद्रीय मात्स्यिकी की शिक्षा संस्थान, लाहली (रोहतक) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला मत्स्य अधिकारी एवं मत्स्य फार्म प्रबंधक, सांपला, (रोहतक) आशा हुड्डा अहलावत ने कहा कि जिला रोहतक में जमीनी पानी खारा है। इसलिए किसानों को जलमग्न व लवणीय भूमि का सुध सदुपयोग करते हुए मत्स्य पालन करना चाहिए। उन्होंने मत्स्य पालन के माध्यम से स्वरोजगार अपनाने की अपील भी की और किसानों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नीली क्रांति को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य क्षमता योजना लागू की गई है। उन्होंने इस योजना के तहत आधुनिक तकनीक पर आधारित विभिन्न योजनाओं एवं विभागीय स्कीमों बारे विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ अशोक कुमार, डा. पंकज कुमार, डा. श्रीधरण ने भी कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में जिला के मत्स्य किसान व झींगा पालकों ने बढ़-चढकर भाग लिया। कार्यक्रम में मत्स्य अधिकारी राकेश कुमार सहित केंद्रीय मात्स्यिकी की शिक्षा संस्थान, लाहली के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।